पंजाबः विदेश यात्रा कर वापिस आया इस यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट हुआ कोरोना संक्रमित

पंजाबः विदेश यात्रा कर वापिस आया इस यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट हुआ कोरोना संक्रमित

चंडीगढ़ः देश में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी देखी गई है। वहीं विदेश से आए अब तक 41 यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसी बीच आज पंजाब यूनिवर्सिटी(PU) के एक ब्वॉयज हॉस्टल में अमेरिका से लौटा एक स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव आ गया है। हॉस्टल नंबर 4 में पॉजिटिव आए स्टूडेंट को 2 जनवरी तक के लिए क्वारैंटाइन किया गया है। चंडीगढ़ प्रशासन के नोडल ऑफिसर के दफ्तर से आई टीम के निर्देशों पर कांटैक्ट ट्रेसिंग और होम क्वारैंटाइन की कार्रवाई शुरू कर गई है।

बता दें कि कोरोना का नया खतरनाक स्ट्रेन अमेरिका, चीन, ब्राजील समेत कई देशों में फैल रहा है। ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन भी इस केस के सामने आने के बाद अलर्ट हो गया है। जानकारी के मुताबिक जिस स्टूडेंट को कोरोना हुआ है वह जियोलॉजी विभाग का रिसर्च स्कॉलर है और हाल ही में न्यूयॉर्क(USA) से लौटा था। वहां वह एकेडमिक वर्क से गया था। 

वहीं जिस हॉस्टल में वह ठहरा हुआ था वहां पर खाने-पीने की चीजों समेत बाकी चीजों का हॉस्टल स्टाफ ख्याल रख रहा है। यूनिवर्सिटी हॉस्टल के वार्डन डा. नवीन कुमार ने यह जानकारी दी है। वार्डन और स्टाफ स्टूडेंट्स के साथ लगातार संपर्क में हैं। पूरे हॉस्टल को PU के हार्टीकल्चर विभाग द्वारा पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है।