पंजाबः मां की आंखों के सामने डेढ़ साल के मासूम को कुचलकर गई स्कूल वैन

पंजाबः मां की आंखों के सामने डेढ़ साल के मासूम को कुचलकर गई स्कूल वैन

समरालाः गांव पवात में दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। जहां मां की आंखों के सामने डेढ़ वर्षीय बच्चे की स्कूल बस से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मनजोत सिंह के रूप में हुई है। इस दौरान मां की आंखों के सामने तड़प-तड़प कर बच्चे ने दम तोड़ दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल वैन को जब्त कर लिया। वहीं ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दरअसल, पवात में महिला नर्सरी में पढ़ते अपने बड़े बेटे को स्कूल वैन से लेने घर से बाहर आई थी। महिला के साथ उसका डेढ़ वर्ष का बेटा मनजोत भी बाहर आ गया, जब वैन आई तो महिला बड़े बच्चे को वैन से उतारने में लग गई। इसी बीच मनजोत वैन के पिछले टायर के पास चला गया। बच्चे के वैन से उतरते ही ड्राइवर ने एकदम वैन चला दी और पिछला टायर मनजोत सिंह के ऊपर से निकल गया जिसके बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। 

मृतक बच्चे के चाचा संदीप सिंह ने आरोप लगाया कि हादसा वैन ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है। ड्राइवर ने बिना देखे वैन चला दी। उन्होंने बताया कि मनजोत का पिता दुबई में काम करने गया हुआ है। जैसे ही वहां उसे बेटे की मौत की खबर मिली तो उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हादसे में स्कूल वैन के ड्राइवर और अटेंडेंट दोनों की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि अटेंडेंट वैन से नीचे भी नहीं उतरा। मां ने ही अपने बड़े बच्चे को वैन से उतारा। अटेंडेंट ने इसके बाद भी नहीं देखा कि वैन के आसपास कोई है या नहीं। वहीं ड्राइवर ने भी शीशे से देखना जरूरी नहीं समझा। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। हंसते खेलते परिवार में मातम छा गया। वहीं लोगों के रोष को देखते हुए पुलिस ने क्विक एक्शन करते हुए स्कूल वैन को जब्त कर लिया। ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया।