पंजाबः आप पार्टी के विधायक का रिश्तेदार 1.10 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार

पंजाबः आप पार्टी के विधायक का रिश्तेदार 1.10 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार

तरनतारनः पंजाब में पाकिस्तान से आ रही नशे की खेप को लेकर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत पाकिस्तान से आई हेरोइन की खेप लेकर जा रहे बाइक सवार 2 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि काबू किए गए तस्करों में एक व्यक्ति आप पार्टी के विधायक का भतीजा है। हालांकि इस मामले को लेकर आप विधायक सरवन सिंह धुन्न ने नकार दिया है। खेमकरण हलके के विधायक सरवन सिंह धुन्न ने कहा कि हेरोइन समेत पकड़ा गया जशनप्रीत सिंह मेरे ताया जी का पोता है। वह क्या करता है, इससे साथ मेरा कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार नशे के खिलाफ काम कर रही है। ऐसे में नशा बेचने वालों से कोई लिहाज नहीं होगा।

उधर, ममदोट ब्लॉक के अंतर्गत गांव चक भंगेवाला में पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई दो किलो हेरोइन मिली है। बीएसएफ अधिकारी के मुताबिक सीमा पर तैनात 136 बटालियन के चेकपोस्ट धुंधी के पार शाम 4:15 बजे सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान सीमा पर लगी कंटीली तार से 700 मीटर पीछे दो पैकेट मिले। कहा जा रहा हैकि काबू किया गया जशनप्रीत सिंह उर्फ जशन निवासी गांव नारली आप पार्टी के विधायक का भतीजा है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया। दरअसल, भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने रात को बीओपी केएस वाला पर सीमा के पार से हरकत महसूस की। इसके बाद नाइट विजन कैमरे से देखा तो एक ड्रोन भारतीय इलाके की तरफ आ रहा था।

जवानों ने 8 राउंड फायरिंग की और ड्रोन दिखाई देना बंद हो गया। सुबह सर्च अभियान चलाया तो ड्रोन बरामद हो गया। इस बीच पुलिस ने गांव नारली डिफेंस ड्रेन की तरफ से होंडा मोटर साइकिल पर आ रहे दो लोगों को घेरकर तलाशी ली। उनके कब्जे से एक किलो 10 ग्राम हेरोइन के दो पैकेट मिले। बाद में दोनों की पहचान जशनप्रीत सिंह उर्फ जशन निवासी गांव नारली थाना खालडा और उसके साथी (बाइक चालक) गुरजंट सिंह गट्टू निवासी गांव जियोबाला थाना सदर तरनतारन के तौर पर हुई।

दोनों ने प्रथम जांच में माना कि ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से आई हेरोइन की खेप को ठिकाने लगाने जा रहे थे। दोनों को शाम को अदालत में पेश करके पुलिस ने रिमांड पर लिया है। डीएसपी प्रीतइंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों से और सुराग लगने की उमीद है। तस्कर जशनप्रीत सिंह का पिता हरनेक सिंह भी तस्कर है। उसके खिलाफ तस्करी के सात मामले दर्ज हैं और इन दिनों वह फरीदकोट की जेल में 14 वर्ष की सजा काट रहा है। जशनप्रीत सिंह का एक भाई हरविंदर सिंह कनाडा में रहता है। जशनप्रीत सिंह के साथ पकड़ा गया गुरजंट सिंह खडूर साहिब हल्के के गांव जियोबाला का निवासी है। डेढ़ साल पहले जशनप्रीत सिंह के संपर्क में आया था।