पंजाबः प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार लाइनमैन और पुलिस में झड़प, लाठीचार्ज दौरान कई सिखों की उतरी पगड़ियां

पंजाबः प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार लाइनमैन और पुलिस में झड़प, लाठीचार्ज दौरान कई सिखों की उतरी पगड़ियां
पंजाबः प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार लाइनमैन और पुलिस में झड़प

पटियालाः पुलिस ने अप्रेंटिस बेरोजगार लाइनमैन यूनियन के नेताओं पर लाठीचार्ज किया है। यूनियन नेता बिजली बोर्ड कार्यालय में जबरदस्ती घुसकर विरोध किया जा रहा  था। जिसके बाद पटियाला पुलिस ने यूनियन द्वारा लगाए गए स्थायी तंबू को उखाड़ कर फेंक दिया। इस दौरान यूनियन के कई नेताओं की पगड़ियां भी उतर गई और यूनियन के कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पटियाला बिजली बोर्ड दफ्तर के बाहर पिछले कई दिनों से बिजली बोर्ड कार्यालय के बाहर बैठकर परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे यूनियन के इन नेताओं का आज सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब बेरोजगार सुबह बिजली बोर्ड कार्यालय के अंदर दाखिल हुए और इन यूनियन नेताओं ने दफ्तर के अंदर रोष प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पंजाब सरकार के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस संबंध में जानकारी देते हुए बेरोजगार लाइनमैन यूनियन के नेता ने कहा कि सरकार ने 1690 पद निकाले थे जिसके लिए हमने योग्य ट्रेनिंग ली हुई है लेकिन सरकार ने हम पर एक और परीक्षा देने का आदेश जारी किया है। जिसका हम पिछले कई महीनों से विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम पहले ही कोर्स और ट्रेनिंग ले चुके हैं। इसलिए वे परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई सुनवाई नहीं होने पर आज जबरन बिजली बोर्ड के कार्यालय के अंदर जाकर धरना दिया। वहीं पुलिस पार्टी भारी संख्या में बिजली बोर्ड कार्यालय के बाहर पानी की बौछार और आंसू गैस के साथ पहुंची। जहां पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों पर लाठियों से हमला किया और पुलिस पार्टी ने यूनियन नेताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।