पंजाब : चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था से लोगों की बढ़ी परेशानी, देखें वीडियो

पंजाब : चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था से लोगों की बढ़ी परेशानी, देखें वीडियो

नंगल : ऊना मुख्य मार्ग पर नंगल डैंम चौक से लेकर एनएफएल चौंक तक लगने वाली गोल गप्पे व अन्य फास्ट फूडं, जूस और नमक बेचने वाली रेहड़ियों व ट्रैक्टर ट्रालियों के कारण हर समय हादसों का डर बना रहता है। लेकिन क्यों प्रशासन इस और ध्यान नही दे रहा, यह सवाल बना हुआ है। हालांकि लगातार रेहड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। बता दें कि इसी मार्ग से होकर हिमाचल से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से हिमाचल आने जाने वाली छोटी व भारी भरकम गाड़ियों की आवाजाही चली रहती है और पूरा दिन यह मार्ग व्यस्त रहता है। लोग अपनी गाड़ियों को रोक कर गोल गप्पे, कुलचे चन्ने, जूस इत्यादि पीने के अलावा नमक की खरीददारी करने रूक जाते है। जिससे दिन भर ट्रैफिक व्यवस्था तो चरमराई ही रहती है। वहीं हादसों का डर भी बना रहता है। लोगों ने भी प्रशासन से इन रेहड़ियों को हटाने की मांग करते हुए साफ शब्दों में कहा कि नेशनल हाईवेज पर इस तरह रेहड़ियों लगने से हादसों का खतरा अधिक होता है।

गौरतलब है कि नंगल डैंम चौक से लेकर एनएफएल चौक तक 30-40 से भी अधिक रेहड़ियों के इलावा नमक बेचने वाले भी कई ट्रैक्टर ट्रालियां लगी हुई है। प्रशासन ने कुछ समय पहले इनको वहां से हटाया भी था। लेकिन कुछ दिनों बाद ही हालात जस के तस बन गए। जब इस बारे में जानकारी लेने हेतु नंगल नगर कौंसिल के कार्याकारी अधिकारी अशोक पथरिया से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि किए गए नाजायज कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जब इस बारे में जानकारी लेने हेतु एसडीएम नंगल अनमजोत कौर से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे हटाने की हमारी मुहिम चली हुई है। नंगल-श्री आंनदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर कई अवैध कब्जे हटाए गए है और नेशनल हाईवे पर लगी रेहड़ियों को भी हटाया जाएगा।