पंजाबः मनप्रीत बादल मामले में गिरफ्तार किए व्यक्तियों का मिला इतने दिनों का रिमांड, देखें वीडियो

पंजाबः मनप्रीत बादल मामले में गिरफ्तार किए व्यक्तियों का मिला इतने दिनों का रिमांड, देखें वीडियो

बठिंडाः पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के मामले में विजिलेंस द्वारा बठिंडा कोर्ट में काबू किए व्यक्तियों को पेश किया गया। जहां अमनदीप सिंह और राजीव कुमार का विजिलेंस को 4 दिन का रिमांड मिला है। डीएसपी विजिलेंस कुलवंत सिंह ने कोर्ट से बाहर आकर जानकारी मामले की जानकारी मीडिया से सांझी की। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बादल का अभी लुकआउट नोटिस जारी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने मनप्रीत बादल के ठिकाने जानने के लिए 4 दिन के रिमांड की मांग की गई थी। इस दौरान कोर्ट से उन्हें दो दोषियों का 28 सितंबर तक का पुलिस रिमांड मिला है। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बादल की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि विजिलेंस ने मनप्रीत बादल से जुड़े प्लाट केस में हैरानीजनक खुलासा किया है। 2018 से ही प्लाट पर कब्जे की साजिश रची जा रही थी और फर्जी नंबर लगाकर बोली लगाई गई। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन बोली के दौरान नक्शा अपलोड नहीं किया गया था और नक्शा न होने के कारण कोई भी बोलीकार नहीं पहुंचा। बठिंडा के मॉडल टाउन इलाके में प्लॉट खरीद मामले को लेकर विजिलेंस ने पूर्व वित मंत्री मनप्रीत बादल सहित 6 के खिलाफा मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक कुल 3 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं एक होटल संचालक को गिरफ्तार करने के मामले में अमृतसर में होटल एसोसिएशन उसके समर्थन में उतर आई है। 

बता दें कि सीएम भगवंत मान ने भी अपना राजनीतिक करियर मनप्रीत बादल की पार्टी पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब से शुरू किया था। हालांकि इसके बाद वह आप पार्टी में शामिल हो गए थे। वहीं पिछले साल कांग्रेस के सत्ता में ना आने के बाद मनप्रीत बादल ने भाजपा का दामन थाम लिया था। गौर हो कि मनप्रीत बादल के अलावा उनके करीबी राजीव कुमार, विकास अरोड़ा, अमनदीप सिंह और बठिंडा डेवलपमेेंट अथॉरिटी सुपरिटेंडेट पकंज कालिया और एडीसी डेवलपमेंट बिक्रमजीत सिंह शेरगिल पर केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा कारोबारी विकास अरोड़ा, राजीव अरोड़ा और शराब के ठेके पर काम करने वाल अमनदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मनप्रीत बादल ने इश मामले में बंठिडा कोर्ट से अग्रिम जमानत मांगी है। जिसकी सुनवाई 26 सिंतबर को होनी है।