पंजाबः अमृतपाल सिंह पर लगे NSA मामले में सरकार और डिब्रूगढ़ जेल अधीक्षक को नोटिस जारी

पंजाबः अमृतपाल सिंह पर लगे NSA मामले में सरकार और डिब्रूगढ़ जेल अधीक्षक को नोटिस जारी

चंडीगढ़ः वारिस पंजाब दे संगठन प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल अमृतपाल सिंह और उनके साथियों पर लगाए गए नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) को चुनौती देने वाली याचिका की पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में कोर्ट ने केंद्र, पंजाब सरकार व डिब्रूगढ़ जेल अधीक्षक को नोटिस जारी किया है। साथ ही अगली सुनवाई पर इस संबंधी जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अमृतपाल सिंह के साथी गुरी औजला, गुरमीत सिंह बुक्कनवाला, कुलवंत सिंह और बसंत सिंह द्वारा उन पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत की गई कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने अपनी याचिका में खुद पर लगाए गए NSA को गलत व गैर कानूनी बताया है। इस मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने केंद्र, पंजाब सरकार, डिब्रूगढ जेल अधीक्षक को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट की तरफ से डिब्रूगढ़ जेल अधीक्षक से एक्ट के बारे में कुछ जानकारी पहले भी मांगी गई थी। लेकिन उनकी तरफ से इस बारे में जवाब दाखिल नहीं किया गया। इसके बाद अब यह आदेश जारी हुए हैं।

इसी तरह अमृतपाल सिंह, दलजीत सिंह कलसी व उनके अन्य साथियों ने भी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में NSA के तहत उनकी की गई गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए याचिका लगाई हुई है। इस मामले की सुनवाई 19 फरवरी को तय है। इस मामले में भी डिब्रूगढ़ जेल अधीक्षक को नोटिस हुआ है। उन्हें हर हाल में इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है।