पंजाबः घरेलू क्लेश के चलते खौफनाक कदम उठाने जा रही महिला के लिए मसीहा पुलिस, देखें वीडियों

पंजाबः घरेलू क्लेश के चलते खौफनाक कदम उठाने जा रही महिला के लिए मसीहा पुलिस, देखें वीडियों

फाजिल्काः पुलिस ने आत्महत्या करने जा रही एक महिला को उस समय मौके पर पहुंचकर बचाया। जब वे किसी कारण गांव इस्लामवाला के पास गंग नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रही थी। जिसके बाद उसे पहले थाना अरनी वाला ले जाया गया और बाद में उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया। जानकारी मुताबिक महिला ने घरेलू कलेश के चलते उसने ऐसा कदम उठाया। सूत्रों से पता चला है कि उस उस महिला और उसके पति ने प्रेम विवाह किया था और उनके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की हैं। उनका घरेलू घरेलू क्लेश की वजह से उसने ऐसा कदम उठाना चाहा, लेकिन एसएसएफ की टीम द्वारा उसे बचा लिया गया।

इसकी जानकारी देते हुए एएसआई देवी दयाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला इस्लाम वाला गैंग नहर में आत्महत्या करने के लिए कूदने जा रही है। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और उसे ऐसा करने से रोका। वहीं एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम के फोन नंबर 112 पर सूचना मिली थी कि एक महिला नहर में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है। इस संबंध में सड़क सुरक्षा बल को एक राहगीर से सूचना भी मिली थी। जिसके बाद पुलिस स्टेशन अरनीवाला की पुलिस और सड़क सुरक्षा बल की टीम ने तकनीकी सेल से तकनीकी माध्यम से उक्त महिला की सटीक लोकेशन प्राप्त की और तुरंत उस स्थान पर पहुंचकर उक्त महिला की जान बचाई और उसे पुलिस स्टेशन अरनीवाला के हवाले कर दिया गया।

इस टीम में सड़क सुरक्षा बल से एएसआई देवी दयाल, कांस्टेबल बॉबी कुमार और जतिंदर सिंह और महिला कांस्टेबल चरणजीत और प्रिया रानी शामिल थे, जबकि अरनीवाला पुलिस स्टेशन से एएसआई सुभाष चंद्र वरिष्ठ कांस्टेबल वीरपाल और पंजाब होम गार्ड के जवान गुरजंत सिंह और नछत्तर सिंह शामिल थे। उक्त महिला श्री मुक्तसर साहिब जिले के एक गांव की बताई जा रही है। इस मौके पर जिला पुलिस प्रमुख डॉ. प्रज्ञा जैन ने कहा कि कोई भी सूचना पुलिस विभाग के कंट्रोल रूम के फोन नंबर 112 पर दी जा सकती है।