पंजाबः काम से घर लौट रहे व्यक्ति की बेसबाल डंडों से किया हमला, तोड़ी टांगें, देखें वीडियो

पंजाबः काम से घर लौट रहे व्यक्ति की बेसबाल डंडों से किया हमला, तोड़ी टांगें, देखें वीडियो

लुधियानाः गिल चौक काम से वापस घर जा रहे व्यक्ति को घेर कर में देर रात कुछ युवकों ने जमकर पीटा। घायल व्यक्ति की टांग तीन जगह से टूट गई। उसकी गंभीर हालत को देखकर सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान दशमेश नगर एमआइजी फ्लैट्स के रहने वाले लखविंदर सिंह के रूप में हुई है। लखविंदर की पत्नी राजविंदर ने कहा कि उनके 16 साल की बेटी है। इलाके के कुछ युवकों ने उसकी फेसबुक पर फेक आईडी बनाई। उनके रिश्तेदारों का उन्हें फोन आया जिन्होंने उसे आईडी बने होने की जानकारी दी।

राजविंदर मुताबिक उसकी बेटी के पास मोबाइल फोन तक नहीं है। बेटी उसी के फोन से इंस्टाग्राम आदि इस्तेमाल करती है। फेक आईडी के संबंध में उसने थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई हुई है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने में असफल है। 

वह कई बार थाने में चक्कर लगा चुकी है लेकिन पुलिस कर्मचारी उलटा उसे ही डांट देते है। राजविंदर ने कहा कि उसका पति स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर काम करता है। वह रास्ते में घेर कर उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई है। बीते रात उन्हीं युवकों ने उसके पति को घेर कर पीटा है। लेकिन पुलिस इस मामले में चुप्पी साध कर बैठी है। पीड़ित परिवार ने कहा कि वह दो बार पुलिस कमिश्नर के दफ्तर भी पेश हो चुका है लेकिन उनकी कही कोई सुनवाई नहीं हो रही।