पंजाबः शार्टकट में पैसे कमाने के चक्कर में गंवाए डेढ़ करोड़, देखें वीडियो

पंजाबः शार्टकट में पैसे कमाने के चक्कर में गंवाए डेढ़ करोड़, देखें वीडियो

श्री मुक्तसर साहिब : लालच में इंसान कभी-कभी अपने पास मौजूद पुंजी भी खो देता है। ऐसा ही एक घटना श्री मुक्तसर साहिब जिले के रुखाला गांव में सामने आया है। जहां ठगों ने लोगों से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस को दी शिकायत में हरभगवान सि्ंह निवासी गांव रुखाला ने बताया कि उनके पिता इंद्रजीत सिंह के दो एचडीएफसी बैंक और एक खाता एसबीआई में है।

उनके पिता को एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी जीती है और उनसे Google पर 20 हजार रुपये का भुगतान करने के लिए कहा। ऐसा उन्होंने दो बार किया। लेकिन इसके बाद कुछ ही महीनों में उनके खाते से एक करोड़ 15 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। कुछ दिन बाद उन्होंने दूसरे नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर सभी टैक्स और सारा पैसा लौटाने के नाम पर 32 लाख रुपये का आरटीजीएस करवा ली। इसी तरह उनके साथ करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।