पंजाबः KBC में 7 करोड़ के सवाल पर चूके जसकरण 

पंजाबः KBC में 7 करोड़ के सवाल पर चूके जसकरण 

अमृतसरः अमिताभ बच्चन के फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन 7 करोड़ के सवाल पर पंजाब के जसकरण सिंह चूक गए। वह सवाल का जवाब नहीं दे पाए और एक करोड़ जीतकर लौटे हैं। जसकरण सिंह तरनतारन के खालड़ा गांव के रहने वाले हैं। बेशक 21 साल के जसकरण 7 करोड़ जीतने का खिताब अपने नाम न कर पाए , लेकिन कौन बनेगा करोड़पति सीजन-15 का पहले प्रतिभागी हैं जिसने 1 करोड़ की बड़ी रकम जीतने में सफलता हासिल की है।

जसकरन से 7 करोड़ के लिए सवाल पूछा गया था कि पद्म पुराण के अनुसार किस राजा को हिरन के अभिशाप के कारण 100 वर्षों तक बाघ के रूप में रहना पड़ा था?। इसके लिए जसकरण को क्षेमधुरति, धर्मदत्त, मीताध्वज, प्रभंजना जैसे 4 ऑप्शन दिए गए थे। जसकरण ने सवाल के जवाब पर पहले काफी मंथन किया, लेकिन जब उन्हें लगा कि वह सही जवाब नहीं दे पाएंगे तो उन्होंने हॉट सीट के सामने बैठे बिग-बी से कहा कि वह गेम को क्विट करना चाहते हैं।

अमिताभ बच्चन ने गेम के नियमों के अनुसार उन्हें क्विट तो करने दिया, लेकिन उनसे फिर पूछा गया कि दिए गए ऑप्शन में से आप एक को चुनते तो वह क्या होता?। इसके जवाब में जसकरण ने गलत ऑप्शन को चुना। अमिताभ बच्चन ने कहा कि अगर आप यह ऑप्शन चुनते तो आप एक करोड़ भी गंवा देते। प्रश्न का सही उत्तर प्रभंजना है। जसकरण बताते हैं कि KBC में जाने की उनकी कोशिश 4 सालों से लगातार जारी थी। टेस्ट में उनकी रिजेक्शन हो जाती।

लेकिन उम्मीद ने उन्हें हारने ना दिया। इस साल वह KBC के मंच तक पहुंच गए। फास्टेस्ट फिंगर राउंड पास कर जब बिग-बी के सामने पहुंचे तो वे एहसास अलग था। जसकरण ने बताया कि वह UPSC की तैयारी भी साथ कर रहे हैं। अगले साल उनका पहला अटैम्प्ट होगा। UPSC व KBC की तैयारी एक साथ ही चली। हिस्ट्री, जियोग्राफी, करंट अफेयर और आर्ट एंड कल्चर के अलावा स्पेस कुछ ऐसे विषय थे, जिनकी तैयारी वह UPSC व KBC में एक साथ कर रहे थे।