पंजाब : परिवार से गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा ने मांगी 10 लाख की फिरौती, चलाई गोलियां, देखें CCTV

पंजाब : परिवार से गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा ने मांगी 10 लाख की फिरौती, चलाई गोलियां, देखें CCTV

तरनतारन : जिले के गांव संगतपुरा निवासी एक परिवार से विदेश में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा द्वारा बार-बार फोन कर परिवार से 10 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। फिरौती ना मिलने के बाद गैंगस्टर ने दुकान पर बैठें परिवार के सदस्यों पर गोलियां चला दी। इस घटना में एक व्यक्ति की बाजू में गोली लगी है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि 9 मार्च को दी शिकायत के बाद पुलिस द्वारा उन्हें गनमैन मुहैय्या करवाया गया था। वहीं घटना के दौरान गनमैन ने जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद हमलावार मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संगतपुर निवासी अजीत सिंह के बेटे गुरदेव सिंह उर्फ ​​मिट्ठू ने जिले के एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि वह खेती करते हैं और कस्बा चोला साहिब में रोहब कलेक्शन नाम से दुकान भी चलाते हैं और उनके गुजरात में रेस्तरां भी है। जिन्हें उनके भाई लखविंदर सिंह उर्फ ​​लाखा द्वारा प्रबंधित किया जाता है। गुरदेव सिंह ने शिकायत में कहा कि 9 मार्च को दोपहर करीब साढ़े 3 बजे जब वह अपने गांव की मोटर पर मौजूद था, तो उसके मोबाइल नंबर पर एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप के जरिए कॉल आई। इसे उठाने पर संबंधित व्यक्ति ने अपना नाम लखबीर सिंह उर्फ ​​लंडा बताते हुए 10 लाख रुपये की फिरौती मांगनी शुरू कर दी। जिसके बाद उसने फोन काट दिया। इस बीच, लखबीर सिंह लंडा ने गुरदेव सिंह और उनके भाई लखविंदर सिंह को व्हाट्सएप के जरिए वॉयस मैसेज भेजा। इसी बीच लखबीर सिंह ने उसका फोन काटते हुए उसे धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि अगर पुलिस के पास जाओगे तो तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे।

गुरदेव सिंह ने लांडा से बहुत मिन्नतें कीं, कि उनके पास देने के लिए पैसे नहीं हैं। लेकिन लंडा बार-बार परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। लखबीर सिंह लंडा की ओर से धमकी भरे संदेश में यह भी कहा गया कि तुम और तुम्हारा भांजा को बचा लो, नहीं तो इसका बुरा अंजाम होगा। आखिरी फोन कॉल के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें दस खोखे चाहिए। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिले के एसपी जांच अजय राज सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरदेव सिंह उर्फ मिट्ठू के बयानों के अधार पर गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ ​​लंडा पुत्र निरंजन सिंह पर मामला दर्ज कर लिया है।