पंजाबः होजरी की दुकान में लगी भीषण आग

पंजाबः होजरी की दुकान में लगी भीषण आग

लुधियाना: शहर के किशनगढ़ मंडी रोड के समीप पिंडी गली से बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां होजरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग लगने से वहां पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है। वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने का काम जारी है। जिस जगह आग लगी है वहां फायर ब्रिगेड का गाड़ियों को जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती देख फायर कर्मचारियों ने साथ की इमारतों से छत पर कूद कर हथौड़े से दीवार तोड़ी। दीवार तोड़ फायर कर्मचारी हौजरी की दुकान के अंदर दाखिल हुए। दुकान का नाम अभिनंद अपरेल है। नीचे की इमारत में कंबल व कपड़े रखे थे जो काफी राख हो गए हैं। वहीं जो तीसरी मंजिल है वहां प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार दुकान का लाखों का सामान जल कर राख हो गया है। दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी चेला राम ने बताया कि जब वह सुबह दुकान खोलने आया तो उसने देखा कि आग लगी हुई थी। धुंआ निकलता देख तुरंत चेलाराम ने शोर मचाया। लोगों ने शोर मचता देख मदद करनी शुरू की और फायर कर्मचारियों को सूचना दी।