पंजाबः गैस लीक मामले में कमेटी का गठन, फैक्ट्री के पास St. Soldier School को खोलने की किसने दी परमिशन! देखें वीडियो

पंजाबः गैस लीक मामले में कमेटी का गठन, फैक्ट्री के पास St. Soldier School को खोलने की किसने दी परमिशन! देखें वीडियो

क्या पंजाब में डबवाली जैसा इतिहास दोहराना चाहती है सरकार? 

नंगलः पंजाब व हिमाचल बॉर्डर पर स्थित नंगल शहर में वीरवार को गैस लीक हो गई। इस हादसे में सेंट सोल्जर स्कूल में 30 से 35 छोटे बच्चों समेत कई अन्य लोग भी गैस की चपेट में आ गए। इन सभी को गला दर्द और सिर दर्द होने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक छात्रा को PGI भी इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है। कई बच्चों और अध्यापकों को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। घटना के बाद शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस सहित डिप्टी कमिश्नर प्रीति यादव बच्चों का हाल जानने के लिए सिविल अस्पताल गए। डीसी ने बताया कि इस मामले को लेकर कमेटी का गठन किया गया है। जिस जगह गैस लीक हुई वहां 300 से 400 लोग हर वक्त मौजूद रहते हैं।

औद्योगिक इकाई एनएफएल से हुआ गैस का रिसाव

जांच के बाद सामने आया है कि गैस का रिसाव स्कूल के पास स्थित औद्योगिक इकाई एनएफएल से हुआ है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक गैस लीक होने से छोटे बच्चों और कुछ लोगों को गला दर्द सिर दर्द आदि की समस्या पेश आई थी। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में रेफर किया था, लेकिन अब लगभग सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नया नंगल के सैंट सोल्जर स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बच्चों के माता-पिता से भी बात की है। हमने बच्चों से और डॉक्टरों से बात की है। हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है। जिसकी गलती पाई जाएगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हम स्थिति का बारिकी से जायजा ले रहे हैं। 

गैस फैक्ट्री के पास स्कूल खोलने की परमिशन को लेकर उठने लगे सवाल

गैस फैक्ट्री के पास बने स्कूल को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए है। ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि गैस फैक्ट्री के पास स्कूल खोलने की परमिशन किसने दी थी। शिक्षा मंत्री बैंस ने जल्द ही इस घटना की जांच के आदेश देने की बात कही है। सेंट सोल्जर स्कूल के पास घटी इस घटना ने हरियाणा में घटी उस घटना की याद दिलवा दी जब मंडी डबवाली में 23 दिसम्बर 1995 को चौटाला रोड पर एशिया के सबसे भीषण अग्निकांड में सैंकड़ो लोग मारे गए थे।

क्या प्रशासन बड़े हादसे का कर रहा इंतजार या स्कूल खोलने की परमिशन को लेकर करेंगा कार्रवाई

दरअसल, उस समय राजीव मैरिज पैलेस के प्रागंण में डीएवी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव का कार्यकर्म चल रहा था। उस दौरान उसमें लगभग 1500 के करीब दर्शक थे। बढ़ती हुई भीड़ को देखकर मुख्य गेट को लॉक कर दिया गया था। उसी दौरान स्कूल के मुख्य गेट में भीषण आग लग गई, देखते ही देखते अगले 5 मिनटों में लाशों के ढेर लग गए। क्या प्रशासन अब यहां पर भी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है या फिर गैस फैक्ट्री के पास स्कूल खोलने की परमिशन को लेकर कोई बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है? स्कूल ग्रुप नियम तोड़ने में माहिर है लेकिन सूत्रों के अनुसार इस बार अगर स्कूल दोषी पाया गया तो पंजाब सरकार की तरफ से सख्त कार्रवाही होना तय है।