युवा सेवा व खेल विभाग ने किया एथलेटिक मीट का आयोजन 

 युवा सेवा व खेल विभाग ने किया एथलेटिक मीट का आयोजन 

जिला भर से तीन सौ के करीब बच्चों ने लिया भाग 

ऊना/ सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में युवा सेवा एवं खेल विभाग की और से इंदिरा गांधी खेल परिसर में एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। एथलेटिक मीट में जिला भर से 300 के करीब बच्चों ने इस खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें कई प्रकार की स्पोर्ट्स एक्टिविटी करवाई गई ओर बेहतर प्रदर्शन करने वालों बच्चों को स्टेट लेवल टूर्नामेंट में खेलने का मौका दिया जाएगा यह जानकारी मीडिया से रूबरू होते हुए एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव तिलक राज सैनी ने दी। उन्होंने बताया कि जिला भर से आए बच्चों ने एथलेटिक मीट में भाग लिया है एथलेटिक मीट में कई प्रकार की स्पोर्ट्स एक्टिविटी करवाई जा रही है व बेहतर प्रदर्शन करने वालों बच्चों को स्टेट लेवल टूर्नामेंट के लिए सिलेक्ट किया जाएगा उन्होंने कहा है कि इस बार क्वालीफाई स्टैंडर्ड मानक को पूरा करने वाले बच्चे ही स्टेट लेवल टूर्नामेंट के लिए सिलेक्ट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस एथलेटिक मीट को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और बच्चे स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।