पंजाब : कैबिनेट मंत्री द्वारा 85 एकड़ पंचायती जमीन से कब्जा हटवाने को लेकर महिला ने किया हंगामा, देखें वीडियो

पंजाब : कैबिनेट मंत्री द्वारा 85 एकड़ पंचायती जमीन से कब्जा हटवाने को लेकर महिला ने किया हंगामा, देखें वीडियो

रोपड़ : पंजाब के पेंडू विकास और पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने ग्राम पंचायत हिरदापुर के गांव हरनामपुर का दौरा किया और जिला प्रशासन की हाज़री में 85 एकड़ के करीब पंचायती ज़मीन से कब्जा हटाया। इस दौरान महिला द्वारा वहां पर भारी हंगामा किया गया। दरअसल, जमीन पर खेती करने वाली विधवा महिला रोने लगी। वह दौड़कर आई और मंत्री के ट्रैक्टर के आगे खड़ी हो गई। उसने कहा कि अगर उसकी कर्ज लेकर बोई फसल नष्ट की तो वह ट्रैक्टर के नीचे आकर जान दे देगी। लेडी पुलिस ने उसे हटाने की कोशिश की लेकिन वह विधवा होने और छोटे बच्चों का हवाला देकर रोते हुए अड़ी रही। गांव के लोग भी महिला के समर्थन में आ गए। लोग मंत्री के इर्द-गिर्द जमा हो गए। 

इस मौके कैबनिट मंत्री ने जानकारी देते हुए कहाकि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार की तरफ से पूरे सूबे में पंचायती जमीनों से नज़ायज़ कब्जे हटवाने की मुहीम चलाई जा रही है। जिस के तहत गांव हरनामपुरा में 85 एकड़ के करीब पंचायती ज़मीन और उद्योगपति से लेकर गांववासियों की तरफ से नजायज कब्जा किया हुआ था जिससे कब्जा छुड़वा लिया गया है। पेंडू विकास मंत्री ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि जिन लोगो का जमीं पर कब्जा था उस जमीं को बोली में शामिल न किया जाए। उन्होंने कहाकि ज़मीन से कब्जा हटवाने से जहा सरकार की आमदन में वाधा होगा, उसी के साथ ही पंचायत की आमदन में भी बाधा होगा।

वही इस मौके पर पेंडू विकास और पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का गांव वासियों की तरफ से विरोध किया गया। इस मौके पर गांव वालों ने कहा कि बेशक पंजाब सरकार की तरफ से नाजायेज कब्जे छुड़वाए जा रहे है। परंतु आज मंत्री की तरफ से वह जमीन पर ट्रैक्टर चलाया गया है। जहां कि वह पिछले 30 सालों से खेती कर रहे हैं। इस मौके पर एक विधवा औरत की तरफ से मंत्री का विरोध किया गया और ट्रैक्टर के आगे आ गई। जिस के कारण मंत्री को ट्रैक्टर रोकना पड़ा। वही बातचीत के दौरान एक औरत ने कहा कि वह पिछले 30 सालों से इस ज़मीन पर खेती कर रही है। परंतु तब कोई नहीं आया जब हमने उस जमीन पर फसल बिजने की तैयारी की। मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने महकमें के अफसरों को आदेश दिए हैं कि वह इस मसले को जल्द से जल्द हल करें। वही इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता प्रेम सिंह चंदू माजरा ने कहा कि अगर उस औरत के साथ सरकार की तरफ से कोई भी जेआयदती की गई तो शिरोमणि अकाली दल उस औरत के साथ खड़ेगी और उसका केस भी लड़ेगी।