पंजाब : सीएम भगवंत मान ने Z+ सिक्योरिटी लेने से किया इनकार!

पंजाब :  सीएम भगवंत मान ने Z+ सिक्योरिटी लेने से किया इनकार!

चंडीगढ़ : हाल ही में केंद्र ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को Z+ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया था। जिस पर अब एक बड़ी अपडेट सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम भगवंत मान ने केंद्र से जेड प्लस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा है कि उनकी सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस की टीम पर्याप्त है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री भगवंत मान को केंद्र सरकार की और से जेड प्लस सिक्योरिटी प्रदान की गई थी। जिसमें कहा गया था कि भगवंत मान की सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती होगी। केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी के रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भगवंत मान को जेड प्लस सुरक्षा श्रेणी प्रदान की गई थी। 

दरअसल, सीएम की सुरक्षा बढ़ाने का ये अहम फैसला 'वारिस पंजाब दे' के चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद लिया गया था। पंजाब में करीब 36 दिन की फरारी काटने के बाद अमृतपाल सिंह को आखिरकार जरनैल सिंह भिंडरांवाला के गांव रोडे से पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही वो असम ही डिब्रूगढ़ जेल में अपने 9 करीबी साथियों के साथ बंद है।