पंजाब : व्यापारी को बंधक बनाकर लूटे 30 लाख रुपए, दुकानदारों में रोष

पंजाब : व्यापारी को बंधक बनाकर लूटे 30 लाख रुपए, दुकानदारों में रोष

पटियाला: चोरी और लूटपाट की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं कस्बा घग्गा में देर रात लूट की वारदात का मामला सामने आया है। जहां नकाबपोश हथियारबंद लुटेरे कस्बा घग्गा में व्यापारी संजीव कुमार के घर में घुस गए‌। मामले की जानकारी देते हुए व्यापारी ने बताया कि लुटेरों ने हथियार के बल पर उनके परिवार से 30 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित ने बताया कि लुटेरों ने उसके हाथ-मुंह बांध दिए और जबरन उससे अलमारी की चाबियां छीन लीं और अलमारी से पैसे निकाल लिए।

संजीव कुमार ने बताया कि वारदात के दौरान लूटे गए लाखों रुपए उसने उसने  चंडीगढ़ में अपने भतीजे के इलाज के लिए इकट्ठा किए हुए थे। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस लुटेरों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।  दूसरी ओर इस घटना को लेकर शहर के दुकानदार बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि आए दिन हो रही लूटपाट की वारदातें से लोगों के मन में दशहत का माहौल पाया जा रहा है। बता दे की कुछ दिन पहले भी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि इस गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।