पंजाबः स्कूल बस को बचाने के कारण पलटी सवारियों से भरी बस

पंजाबः स्कूल बस को बचाने के कारण पलटी सवारियों से भरी बस

गुरदासपुरः जम्मू-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग के सिंधवा मोड़ पर एक निजी कंपनी की बस स्कूल बस को बचाने के प्रयास में सड़क के किनारे पलट गई। बस में करीब 45 यात्री बैठे थे, लेकिन गनीमत रही कि ये यात्री बाल-बाल बच गए। इनमें से 3 सवार घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारी और पंजाब पुलिस के अधिकारी घायलों को सिविल अस्पताल गुरदासपुर ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है।

मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. रोमी राजा महाराजन और पंजाब पुलिस के जवानों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक प्राइवेट बस जो तलवाड़ा से अमृतसर जा रही थी, वह सिंधवा मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही वे घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत गुरदासपुर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। सिविल अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि इस हादसे के दौरान 3 सवारियां घायल हो गई है। इनमें से दो को मामूली चोटें आई है, और एक महिला को ज्यादा चोटें लगी है। घायलों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि बस चालक के अनुसार यह हादसा एक स्कूल बस को बचाने के दौरान हुआ और अब एक अन्य निजी बस को मौके पर बुलाया गया है और बाकी यात्रियों को अमृतसर में उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए रवाना कर दिया गया है।