पंजाबः पटाखों के खिलाफ बड़ी सफलता, 5 ट्रक किए काबू, प्रेस वार्ता में पुलिस करेंगी खुलासा

पंजाबः पटाखों के खिलाफ बड़ी सफलता, 5 ट्रक किए काबू, प्रेस वार्ता में पुलिस करेंगी खुलासा

लुधियानाः शहर में त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। इसी चलते पुलिस ने अवैध पटाखों पर पहले से सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। वहीं सूचना मिली है कि पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पटाखों के 5 ट्रक पकड़े है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए 5 ट्रकों में 300 डिब्बे अवैध रूप से रखे गए पटाखे बरामद किए गए है। पुलिस के अनुसार बरामद पटाखों की कीमत 50 लाख से ज्यादा है, इस मामले मे फिलहाल गोदाम पर मौजूद आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि इस सामान का असली मालिक कौन कौन है सबकी जांच की जा रही है।

दरअसल, आज लुधियाना पुलिस कमिश्नर द्वारा की गई छापेमारी के दौरान 5 ट्रकों द्वारा आए पटाखों को जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने गोदाम से लाखों की संख्या में पटाखे बरामद किए गए। इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि ये पटाखे रिहायशी इलाके में रखे गए थे जहां इलाके में लोगों की जान को खतरा है। क्योंकि इस तरह भारी मात्रा में गोदाम में पटाखे रखने से बड़ा हादसा हो सकता है। इतनी भारी मात्रा में पटाखों को पुलिस ने जब्त कर लिया है और गोदाम पर पुलिस का पहरा है। दूसरी ओर, इस मामले को लेकर गोदाम का मालिक का कहना है कि उन्होंने यह गोदाम किराये पर दे रखा है। गोदाम में पटाखे हैं या नहीं, इसके बारे में हमें कुछ नहीं पता है।