किसान मेले का मुख्यमंत्री आज उद्घाटन करेंगे, 3 साल बाद आयोजन : प्रदेशभर के कृषक जुटेंगे

किसान मेले का मुख्यमंत्री आज उद्घाटन करेंगे, 3 साल बाद आयोजन : प्रदेशभर के कृषक जुटेंगे

लुधियाना: मुख्यमंत्री के शहर में आने की सभी तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं। बताया जा रहा है कि करीब 11 बजे किसान मेले का मुख्यमंत्री उद्घाटन होगा और फिर वे किसानों को संबोधित करेंगे। बता दें कि किसान मेले का आयोजन 3 साल बाद PAU में किया जा रहा है। पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में सितंबर 2019 के बाद अब दो दिवसीय किसान मेले का 23-24 को फिजिकली आयोजन किया जा रहा। 2020 में कोविड के कारण मेला आयोजित नहीं किया गया। इस बार मेले में पंजाब के युवा,कृषि और प्राकृतिक स्त्रोतों को बचाने पर भी जोर दिया जाएगा। मेले में भारी संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद है। इस कारण अलग-अलग जगहों पर बड़ी LED स्क्रीन भी लगाई जा रही हैं। मेले की हर एक झलक लाइव ब्रॉडकास्ट होगी। मेले में किसानों के लिए विभिन्न तरह के बीजों व अन्य खाद्य पदार्थों के भी स्टाल लगाए जा रहे हैं।