पंजाब: भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद धमकी देने की ऑडियो हुई वायरल

पंजाब: भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद धमकी देने की ऑडियो हुई वायरल

राजपुरा : भाजपा के सीनियर नेता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेंबर हरजीत सिंह ग्रेवाल विवादों में घिर गए है। बीते दिन ही निजी चैनल एक पत्रकार संदीप के साथ विवादित मामले में भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल के खिलाफ राजपुरा सिटी थाना में एफआईआर दर्ज की गई। दरअसल, हरजीत ग्रेवाल द्वारा एक पत्रकार को फोन पर अपशब्द कहे गए। इस पत्रकार द्वारा शिकायत के बाद हरजीत ग्रेवाल पर मामला दर्ज किया गया है। इस ऑडियो भी अब सामने आई है।

जिसमें हरजीत ग्रेवाल ने विधायक नीना मित्तल के खिलाफ भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उसके बाद इसका विरोध करने पर हरजीत ग्रेवाल उक्त पत्रकार के साथ गलत शब्दाबली का प्रयोग करते हुए उन्हें धमकी देने लगे। जिसके वह पत्रकार को कह रहे है कि मैं बहुत खुदंकी आदमी हूं। पत्रकार को कह रहे है मेरे झटके से तुम कभी उठ नहीं सकते। इस दौरान वह कह रहे है कि मुझे कभी मिल जा मैं तुम्हें बताऊंगा।

जिसके बाद पुलिस ने हरजीत ग्रेवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब देखना यह होगा कि भाजपा इस विवादित ऑडियो के बाद हरजीत ग्रेवाल के खिलाफ क्या एक्शन लेती है। पत्रकार संदीप ने दर्ज करवाई एफआईआर में लिखवाया है कि हरजीत सिंह ग्रेवाल ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। सिटी पुलिस ने धारा 294,506,509 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस विवादित ऑडियो के बाद हरजीत ग्रेवाल विरोधियों के निशाने पर आ गए है।