पंजाबः अमृतसर-जालंधर जीटी रोड जाम, भारी पुलिस फोर्स तैनात, देखें वीडियो

पंजाबः अमृतसर-जालंधर जीटी रोड जाम, भारी पुलिस फोर्स तैनात, देखें वीडियो

अमृतसरः अजनाला में पिछले दिनों एक गुरसिख युवक की पिटाई के मामले में वारिस पंजाब संगठन के प्रधान अमृतपाल सिंह द्वारा आज आयोजित सभा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर टोल प्लाजा ढिलवां पर कड़े इंतजाम किए हैं। इसी दौरान अमृतसर जा रहे निहंग सिंहों को जब यहां रोका गया तो उक्त निहंग सिंहों ने विरोध में टोल प्लाजा ढिलवां पर धरना दिया और अमृतसर-जालंधर जीटी रोड को जाम कर दिया।

इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन मौजूद है और उनके द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर यातायात का संचालन किया जा रहा है। बता दें कि अमृतपाल ने बीते दिन मुकदमा रद्द ना किए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था।

अमृतपाल ने कहा था कि अगर हमारे खिलाफ मुकदमा खारिज नहीं होता है तो वे 23 फरवरी को यानी आज अजनाला में बड़ी सभा करेंगे और पुलिस प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग करेंगे।

जिसके बाद पुलिस द्वारा अजनाला में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजनाला में 600 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है और जगह-जगह नाकेबंदी की जा रही है।