बीडीसी लठियाणी के दूसरे वार्षिक कार्यकाल में रहीं औसतन उपलब्धियां

बीडीसी लठियाणी के दूसरे वार्षिक कार्यकाल में रहीं औसतन उपलब्धियां

शेष कार्यकाल में भी  क्षेत्र की सेवा के लिए करता रहूँगा प्रयास :आर्य

बंगाणा/सुशील पंडित : पंचायती चुनाव को हुए दो वर्ष पूरा हो गया है। ये दूसरे वर्ष का कार्यकाल बीडीसी लठियाणी का कम उपलब्ध्यिों भरा रहा। दूसरे वर्ष में   भी  अनेकों जनहित की समस्याएं प्रशासन के समक्ष उठाई गईं, वहीं प्रदेश की अनेकों योजनाओं का लाभ जनता को दिलवाने का प्रयास किया । पहले वर्ष के कार्यकाल में पंचायत समिति सदस्य जोगिन्द्र देव आर्य ने श्रमिकों और किसानों हेतू जागरूकता शिविरों का आयोजन,  पंचायत तनोह के पूर्व वार्ड सदस्यों को सम्मान देने हेतू उनके नामों को अंकित करने हेतू  बोर्ड का निर्माण, गोबिंद सागर झील लठियाणी के तट पर नल का प्रावधान, पंचायत समिति के तहत चार स्वयं सहायता समूह का गठन करवाने में सहयोग,कोरोना काल में मनरेगा के मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विकास कार्य स्वीकृति दिलाने में सहयोग,  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी में शौचालय के लिए तीन लाख रुपए स्वीकृत कराने समेत अन्य कार्यों का अंजाम दिया।

इसके अतिरिक्त राजकीय उच्च विद्यालय तनोह के लिए बैडमिंटन कोट बनाने, राजकीय प्राथमिक पाठशाला तनोह के लिए मंच उपलब्ध कराने, राजकीय प्राथमिक पाठशाला घट्टी में छात्रों की सुरक्षा के लिए चार दीवारी बनाने ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी में शौचालय और बैडमिंटन कोट का निर्माण करवाने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला त्यासर के स्कूल भवन को क्षतिग्रस्त होने से बचाने  के लिए डंगे का निर्माण करवाने,  गोबिंद सागर झील के समीप पर्यटकों की सुविधा के लिए पीने के पानी की सुविधा हेतू पानी की टँकी का निर्माण करवाने, २०२१-२२ हेतू पंचायत समिति सदस्य को आबंटित धनराशि  में  पंचायत लठियानी के लिए 40 और पंचायत तनोह के लिए 30  प्रस्तावित डस्टबिन स्वच्छता के दृष्टिगत,अलियाना  में अनुमानित 60 हजार रुपए की लागत से पानी की समस्या के हल हेतू  वॉटर टैंक बनाने, पंचायत तनोह के गांव सासन में लगभग 20 हजार रुपये की लागत से पुस्तकालय बनाने, पंचायत तनोह के गांव तुड़ेटा, कैहलवीं,  तनोह, डडयार, सासन, पंचायत लठियाणी के गांव बिलग्रां, भंजाल, महादेव मंदिर लठियाणी के समीप, अलियाना, मंदिर सोहारी,जढोल मंदिर,बलियारा, बडैहर, कैहलवीं, त्यासर, कोडरा, नलूट, मकरैड गांवों को रोशन करने के लिए एलईडी लाईटें उपलब्ध कराने, सासण गाँव में कूड़ा सयंत्र स्थापित करने, कै हलवीं में बावड़ी का निर्माण करवाने हेतू प्रस्तावनाएं संबंधित विभागों को भेजी गईं।

दूसरे वर्ष के कार्यकाल गोविन्द सागर  झील  के लाठियानी के तट पर पीने के पानी की  टंकी बनबाई, डस्टबिन गाँवो में  उपलब्ध करवाए जिनका विवाह, शादियों, समारोह में लोग प्रयोग करते वहीं बाजारों में  उपलब्ध करवाए   इनकी उपयोगिता को देखते  हुए  इस वर्ष  इस हेतु अपनी निधि से ओर  धन  की प्रतावना सरकार को भेजी   पंचायत समिति क्षेत्र के तीन  गाँवो के किसानों के लिए  कृषि  विभाग से चने  का बीज, सरसों  का बीज  निशुल्क उपलब्ध करवाया /युवाओं दुआरा  आयोजित कब्बडी और क्रिकेट प्रतियोगिता में आर्थिक सहयोग किया!  पंचायत तनोह के गांव सासन में  पुस्तकालय की स्थापना / प्रशासन के कार्यक्रमों में  सहयोग भी  kiya/वही एक्सपोजर विजिट्स

परिचायात्मक दौरा -केरल का  29 सितम्बर से 2 अक्तूबर, 2022 तक किया 

केरल दौरे के दौरान जाना कि पंचायती राज व्यवस्था बहुत ही सुदृढ़ है। वहां पंचायतों की आर्थिक स्थिति काफी सुदृढ़ है। एक उद्घाटन पट्टिका के देखने पर पाया गया कि पट्टिका का उद्घाटनकर्ता का नाम, जिला परिषद, ब्लॉक समिति सदस्य, पंचायत प्रधान समेत बार्ड पंच का नाम तक अंकित था। जो कि एक सुदृढ़ पंचायती राज व्यवस्था को दर्शाता है। वहीं जलशक्ति विभाग द्वारा निर्मित ओवरहैड टैंकों में बचे स्पेस को प्रयोग में लाने हेतू कमरों का निर्माण किया था। ये भी हमारे लिए एक नये अनुभव जैसे था। इसके अतिरिक्त जहाँ भी विकास कार्य हो रहे थे, वहां पर प्रकृति के साथ छेड़छाड़ न कर, बल्कि उसे सुव्यवस्थित आकर्षक बनाया गया था। इससे पेड़-पौधों का भी ज्यादा नुकसान न हो पाया था।  केरल का सौंदर्य अद्भुत था। जिसे संजोने में सरकार के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों की भी अहम भूमिका रही है। वहाँ की संस्कृति भी बेहद अच्छी है। संस्कृति अच्छी होने के साथ-साथ वहाँ के अधिकारियों व कर्मियों का व्यवहार भी मैत्रीपूर्ण अनुभव हुआ। भाषा मलयालम होने के बावजूद भाषा सुगम और सरल लगी, क्योंकि अधिकतर संस्कृत शब्दों का भाषा में समावेश रहा। जब भी वहां के लोगों से मिलना हुआ तो हर चेहरे पर मुस्कुराहट ही बिखरती दिखी।  बंगाणा से धर्मशाला,जनशताब्दी ट्रैन के समय सुबह बस  चलाने  का मांग पत्र मुख़्यमंत्री सुखबिंद्र सिंह सुखू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, स्थानीय विधायक दविंद्र भुट्टो को भी  भेजा!मुख्यमंत्री कार्यालय से सकारात्मक उत्तर मिला है।

क्या कहते हैं बीडीसी जोगिन्द्र देव आर्य

पंचायत समिति लठियाणी व तनोह के प्रतिनिधियों के सहयोग से पंचायत लठियाणी और तनोह में विकास कार्यों को गति प्रदान कर पाया हूँ और कुछ एक कार्य प्रस्तावित किए गए हैं, उन्हें भी प्रशासन व संबंधित विभागों के सहयोग से पूरा कर जनता का लाभ पहुँचाना मेरी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। बस जनता का सहयोग इसी प्रकार बना रहे, अपने बचे शेष कार्यकाल में विकास को और गति पहुँचाने का अथक प्रयास किया जाएगा।