पंजाबः रिश्वत लेते ASI एवं हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

पंजाबः रिश्वत लेते ASI एवं हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

चंडीगढ़: राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के दौरान विजीलैंस ब्यूरो ने लुधियाना जिले के देल्होन थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुरजीत सिंह नंबर 214 लुधियाना और जगप्रीत सिंह हेड कांस्टेबल को 5000 रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस बात का खुलासा करते हुए विजीलैंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त पुलिस अधिकारियों को सइयां कलां, जिला लुधियाना निवासी आत्मा सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है ।

विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि उक्त शिकायतकर्ता ने सतर्कता इकाई लुधियाना रेंज से संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि उपरोक्त पुलिस अधिकारियों ने उनके बेटे की मोटरसाइकिल को छोड़ने के लिए 20000 रुपये की मांग की है, जिसे एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया गया है लेकिन सौदा 10000 रुपये में हुआ है। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि रिश्वत की पहली किस्त के रूप में एएसआई की ओर से 5,000 रुपये लिए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि लुधियाना रेंज से आई विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और दो आधिकारिक गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी पुलिस अधिकारियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो थाना लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।