पंजाबः AAP चेयरमैन पर नौकरी दिलवाने के बाद पैसे मांगने के लगे आरोप, देखें वीडियो

पंजाबः AAP चेयरमैन पर नौकरी दिलवाने के बाद पैसे मांगने के लगे आरोप, देखें वीडियो

पीड़ित बोला, मना किया जॉब से निकाला

बठिंडाः पंजाब वन विभाग के चेयरमैन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, युवक ने चैयरमैन पर नौकरी दिलाने के बाद पैसे मांगने के आरोप लगाए है। युवक ने आरोप लगाए है कि जब उन्होंने पैसे देने से मना किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। युवक का कहना है कि उसके पास इस मामले की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। युवक के मुताबिक वह मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा विजिलेंस विभाग को भी शिकायत दे चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

शिकायतकर्ता जतिंदर सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस साल जुलाई महीने में चेयरमैन राकेश पुरी की तरफ से उसे वन विभाग में ड्राइवर की नौकरी दिलवाई गई थी। कुछ समय बाद ही चेयरमैन ने उससे 8 हजार से 8500 रूपए हर महीने के मांगे। एक बार 17 हजार रुपए की डिमांड की। जिसमें से 10 हजार दे दिए गए।

जतिंद्र ने कहा कि इसके बाद दोबारा पैसे मांगने पर उसने देने से मना कर दिया तो 2 अक्टूबर को उसे नौकरी से निकाल दिया गया और कहा गया कि तुझे और कहीं नौकरी पर लगवा देंगे। उसने कहा कि राकेश पुरी और उनका साथ देने वाली आम आदमी पार्टी की महिला विंग प्रधान सतिंदर कौर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं जब इस संबंध में अध्यक्ष राकेश पुरी से फोन पर बात करनी चाहिए तो उनका फोन बंद आया। अगर वह भी अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।