पंजाबः इस इलाके में डेयरी मालिक पर 6 हमलावारों ने चलाई गोलियां, देखें वीडियो

पंजाबः इस इलाके में डेयरी मालिक पर 6 हमलावारों ने चलाई गोलियां, देखें वीडियो

अमृतसरः पंजाब में गोलियां चलने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि गन कल्चर पर पंजाब पुलिस द्वारा रोक लगाई गई थी। लेकिन इसके बावजूद युवाओं में गन कल्चर का शौंक इतना है कि आए दिन गोली चलने की वारदाते सरेआम हो रही है। वहीं ताजा मामला सुल्तानविंड गांव से सामने आया है। जहां सरेआम एक व्यक्ति के ऊपर 6 अज्ञात हमलावारों द्वारा रोड़ पर गोलियां चलाई गई। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि 2 बाइक पर आए 6 अज्ञात हमलावारों ने डेयरी मालिक पर गोलियां चलाई। घटना को अंजाम देकर हमलावार मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल डेयरी मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी युवकों ने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था।