अमृतसर: जिले के विधायक एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप आज श्री हरिमंदर साहिब में नतमस्तक हुए है। इस मौके पर दरबार-ए-खालसा जथेबंदी द्वारा कुंवर विजय प्रताप को सोने की किरपान देकर सम्मानित किया गया। जत्थेबंदी ने कहा कि 2015 में बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की अपवित्रता के लिए दुनिया भर में रहने वाले लेवा सिख नाम के गुरु नानक आज तक न्याय का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस बेहद गंभीर मुद्दे पर सरकार की ओर से कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है।
तथाकथित पंथक सरकार के दौरान बेअदबी और कोटकपुरा, बहबल कलां में फायरिंग की घटना हुई थी। 2017 में कांग्रेस की कैप्टन सरकार के दौरान गठित जांच दल के सदस्य माननीय कुंवर विजय प्रताप सिंह ने बिना किसी डर के अपनी जांच रिपोर्ट के दौरान तथ्यों और सबूतों के साथ बेअदबी और गोली मारने की घटना के असली दोषियों का निष्पक्ष रूप से पर्दाफाश किया, लेकिन कैप्टन सरकार जांच का पालन न करने के कारण आरोपी फरार हो गया।