पंजाबः लिफ्ट लेने के बहाने राहगीरों से लूटपाट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

पंजाबः लिफ्ट लेने के बहाने राहगीरों से लूटपाट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

लुधियानाः एंटी नारकोटिक सैल-1 की टीम ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि लुटेरे राहगीरों की रैकी करके उनसे लिफ्ट लेने के बहाने से रोकते थे। इस दौरान राहगीर के रुकने के बाद तुरंत लुटेरे हथियारों के बल उससे नकदी आदि छीन लेते थे। अभी तक बदमाशों ने 25 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है। जानकारी देते हुए SHO अमृतपाल सिंह ने कहा कि आरोपियों की पहचान अरविंदर सिंह उर्फ रवी निवासी न्यू आजाद नगर, कमलजीत सिंह उर्फ एम.पी निवासी मोहल्ला प्रीत नगर को काबू किया। आरोपियों की तालाशी लेने पर उनसे 6 मोबाइल और सप्लेंडर बाइक अरविंदर से बरामद हुआ। वहीं आरोपी कमलजीत सिंह एक दात और 5 मोबाइल बरामद हुए।

पुलिस ने जांच बढ़ाई तो एक आरोपी गुलशन कुमार निवासी बसंत नगर को गिरफ्तार किया। आरोपी लुटेरों से लूटे हुए मोबाइल खरीदता था। पूछचाछ में पता चला कि आरोपी गुलशन के घर से पुलिस को 14 मोबाइल बरामद हुए है। थाना डाबा कती पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा IPCA 379-B,34,411 के तहत मामला दर्ज किया है। अरविंदर और कमलजीत ने पुलिस को बताया कि इलाका शिमलापुरी में अधिकतर लूट के वारदातें करते है। अभी तक बदमाशों ने 25 से अधिक वारदातें की है। आरोपी कमलजीत सिंह उर्फ एम.पी पर पहले भी लूट के कई मामले दर्ज है। इसके इलावा थाना डिवीजन नंबर 5 में लूट के एक मामले में कमलजीत भगोड़ा है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी।