पंजाब : Gun Point पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब : Gun Point पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

32 बोर की 04 पिस्तौल, 04 राउंड, 01 एयर पिस्टल बरामद

अमृतसर : शहर में बढ़ रही लूटपाट को रोकने के लिए पुलिस लगातार नाकाबंदी कर संदिग्ध लोगों की जांच कर रही है। एक तरफ पूरे देश में चुनाव प्रचार के चलते भी पुलिस सख्ती दिखा रही है। इसी बीच अमृतसर पुलिस और सीआईए स्टाफ को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस ने दो लुटेरों को चार पिस्तौल और एक एयर पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपियों की पहचान कनिश कुंद्रा उर्फ ​​पहलवान और गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​निहाला के तौर पर हुई है।

पुलिस पार्टी ने गिरोह के सरगना कनीश कुंद्रा उर्फ ​​पहलवान को कंपनी बाग के पास से गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपी कनिश कुंद्रा और उसके दूसरे साथी गुरप्रीत सिंह से .32 बोर की 04 पिस्तौल, 04 राउंड, 01 एयर पिस्टल बरामद की गई। पूछताछ के दौरान कनीश कुंद्रा उर्फ ​​पहलवान ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना सिविल लाइन और थाना मकबूलपुरा क्षेत्र में गन प्वाइंट पर लूट की वारदातों को अंजाम देता था।

यह थाना सिविल लाइन अमृतसर में स्नैचिंग व आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इसका भी पता चल गया है कि वे अपनी पहचान छुपाने के लिए चोरी की गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर और उनके फर्जी दस्तावेज तैयार कर वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी के वाहनों को आपराधिक तत्वों को सप्लाई किया जाता था।