पंजाबः आवार कुत्तों को लेकर दुकानदार पर 15 युवकों ने किया हमला, देखें CCTV

पंजाबः आवार कुत्तों को लेकर दुकानदार पर 15 युवकों ने किया हमला, देखें CCTV

कोटकपूराः पंजाब में आवारा कुत्तों के काटने से जहां लोग परेशान हो रहे है। वहीं आवारा कुत्तों को लेकर विवाद होने का मामला सामने आया है। यह मामल पुरानी अनाज मंडी में से सामने आया है। जहां आज दोपहर के समय आवारा कुत्तों को लेकर एक व्यक्ति ने अपने 15 से 20 साथियों को साथ लेकर पैस्टीसाइड दुकानदार पर हमला कर दिया। इस मामले में दुकानदार व उसका कर्मचारी घायल हो गया। जिसे ईलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना की सूचना थाना सिटी पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी घटना दुकान के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गया है।

जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा आवारा कुत्तों को दूध पिलाने की सेवा की जाती है। मंगलवार सुबह उसने देखा कि पुरानी अनाज मंडी में कुत्ते नहीं थे। जिसके बाद उसने पैस्टीसाइड दुकानदार निखिल जिंदल से कुत्तों के बारे में पूछा और उस पर आरोप लगाया कि उसने कुत्तों को भगा दिया है। बताया जा रहा है कि दुकानदार के ऐसा करने से मना करने के बावजूद उक्त व्यक्ति तैश में आ गया और दुकानदार को धमकियां देकर वह वहां से चला गया। कुछ समय बाद वह व्यक्ति अपने साथियों के साथ दोबारा आया और साथियों सहित उसने दुकानदार पर हमला कर दिया।

इस मामले को लेकर दुकानदार के पिता प्रवीण जिंदल ने कहा कि शरारती तत्वों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि शरारती अंनसरों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं इस मामले में पैस्टीसाइड डीलर यूनियन के प्रधान राजन गर्ग ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से दुकानदारों को सुरक्षित माहौल देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं में व्यापारी वर्ग में डर व सहम का माहौल पैदा होता है। दूसरी ओर इस मामले को लेकर डीएसपी शमशेर सिंह शेरगिल ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।