पंजाब : पुलिस ने अवैध खनन के मामले में 9 ट्रैक्टर ट्रॉलियां की जब्त, देखें वीडियो

पंजाब : पुलिस ने अवैध खनन के मामले में  9 ट्रैक्टर ट्रॉलियां की जब्त, देखें वीडियो

होशियारपुर : गांव जहानखेलां में गांव की कुछ जमीन पर हो रहे अवैध खनन के चलते जमीन मालिकों और पुलिस ने छापा मारकर 9 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। जबकि कुछ ट्रैक्टर मौके से भागने में कामयाब हो गए। सदर थाना पुलिस ने रेत से भरी ट्रॉलियों को काबू कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए जमीन मालिकों ने बताया कि जहानखेलां में उनकी कई एकड़ जमीन है, जहां लगातार अवैध खनन चल रहा था और उनकी जमीन पर कटाव किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि आज जब वह जमीन पर आये तो जमीन पर अवैध खनन चल रहा था और मौके पर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉलियां रेत से भरी हुई थी।

उन्होंने तुरंत अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रॉलियों को जब्त कर लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सदर थाना के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस आई और मौके से ट्रॉलियां जब्त कर थाने ले गई। इस मौके पर जमीन मालिकों ने आरोप लगाया कि बालू माफिया लोगों की जमीन पर गलत तरीके से खनन कर जमीन को नुकसान पहुंचा रहे हैं और सरकार को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं मौके पर पहुंचे सदर थाने के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे ट्रॉलियों को थाने ले जा रहे हैं और खनन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर मामले की जांच की जाएगी।