पंजाब : पुलिस ने चोरी के मामले में 3 किए गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब : पुलिस ने चोरी के मामले में 3 किए गिरफ्तार, देखें वीडियो

होशियारपुर/सोनू थापर : एसएसपी होशियारपुर सरताज सिंह चाहल के दिशा निर्देश अनुसार समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए थाना सिटी होशियारपुर एसआई सजीवन सिंह को उस समय बड़ी सफलता मिली। पिछले दिनों पंजाब नेशनल बैंक के सामने मोबाइल की दुकानों व कपड़े की दुकानों में चोरी हुई थी। जिसमें लैपटॉप व और सामान चोरी हुआ था। पुलिस ने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, लखविंदर सिंह उर्फ लाख, और मनप्रीत उर्फ मनु को गिरफ्तार किया है। बाकी 2 अन्य दोषी रवि रंजन और रवि नई को गिरफ्तार करना बाकी है।

इन लोगों से अलग-अलग दुकानों से चोरी हुए 21 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, 2 जोड़ी एयरपोर्ट और एक डीवीआर बस स्टैंड के नजदीक एक दुकान से चोरी करके ले गए थे। साथ ही उनसे 1550 रुपए भी बरामद किए गए है। इनके पकड़े जाने को लेकर होशियारपुर में अलग-अलग जगह से चोरी होने संबंधी 5 मुकद्दमें ट्रेस कर लिए गए है। जिनमें से 4 मुकद्दमें थाना सिटी का एक मुकद्दमा थाना माडल टाउन होशियारपुर में दर्ज हुआ था, जो की ट्रेस कर लिया गया है।