खड्ड कॉलेज में नशे पर चोट 

खड्ड कॉलेज में नशे पर चोट 
ऊना/ सुशील पंडित: क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय खड्ड  में नशा मुक्त  अभियान के अंतर्गत नोडल ऑफिसर प्रोफेसर लखबीर सैनी  के निर्देशन में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर नीरज मही उपस्थित रहे। उन्होंने नशे जैसी बुराई के समाजिक ,शारीरिक व मानसिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को अवगत करवाया l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र शर्मा जी ने विद्यार्थियों को डॉक्टर नीरज द्वारा नशे के बारे में दी गई जानकारी का जीवन में उपयोग करने व इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए आम जन को जागरूक करने का आह्वान किया  l उन्होंने कहा की नशे की और उठी एक अंगुली आपके जीवन को बर्बाद कर सकती है l नशीले पदार्थ को स्पर्श करके अगर आपकी अंगुली मुंह तक पहुंच गई तब समझो कि आपने मौत को दावत दे दी  lअंत में प्रोफेसर रवि राज  ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद  किया l नोडल ऑफिसर प्रोफेसर लखबीर सैनी द्वारा मंच संचालन किया गया l इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे l