पंजाबः सुबह-सुबह मशहूर फैक्टरी में सेहत विभाग की रेड, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

पंजाबः सुबह-सुबह मशहूर फैक्टरी में सेहत विभाग की रेड, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

मोगा : त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। वहीं त्यौहारी सीजन की शुरुआत को लेकर सेहत विभाग भी अलर्ट हो गया है। इसी के तहत सेहत विभाग की टीम में आज सुबह-सुबह एक फैक्ट्री में दबिश दी है। मिली जानकारी ते मुताबिक सीएमओ डाक्टर राजेश आत्रि ने सेहत विभाग और फूड विभाग की टीम को साथ लेकर पतीसा बनाने वाली फेक्ट्री में की छापेमारी की। इस दौरान डा. राजेश आत्री ने बताया कि कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पतीसा फैक्ट्री में बाहरी फैक्ट्री से काफी बड़ी मात्रा में बनी हुई मिठाइयां आई हुई है। जिसको देखते हुए पंजाब सरकार के आदेशों के तहत सुबह बेदी नगर स्थित फैक्ट्री में रेड की गई।

इस दौरान सेहत विभाग की टीम ने 130 से लेकर 150 के रेट से खरीदा हुआ बाहरी फैक्ट्री का बना हुआ लगभग 1392 किलो और खोया व बर्फी 255 किलो बरामद किया है। सेहत विभाग की टीम ने शक के आधार पर इनको सीज कर 4 सेंपलिंग लेकर टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।