पंजाबः मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लगने से मरीजों में मचा हड़कंप

पंजाबः मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लगने से मरीजों में मचा हड़कंप

फरीदकोटः गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार दोपहर को अचानक भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आग को देखते ही पूरी इमारत में धुआं ही धुआं फैल गया। घटना को लेकर मरीजों और प्रशासन में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। स्टाफ ने अस्पताल में दाखिल मरीजों को एहतियातन सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल, आशंका जताई जा रही है कि बिल्डिंग में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोजाना हजारों की संख्या में OPD के लिए मरीज अपने रिश्तेदारों के साथ आते हैं, जबकि अस्पताल में दाखिल होने वाले मरीजों की तादाद भी 2000 के लगभग है।

ऐसे में आग लगने के समय हजारों की संख्या में लोग अस्पताल में मौजूद थे। समय रहते मरीजों और तीमारदारों को बाहर निकाल लिया गया है, जिससे किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। उधर, फायर बिग्रेड के अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. नीतू कक्कड़ ने बताया कि मेडिसन-2 में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है। किसी भी मरीज को नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल उनकी प्राथमिकता मरीजों को सुरक्षित रखने की है। इसके उपरांत जांच कराई जाएगी।