पंजाबः कांग्रेस और अकाली दल को बड़ा झटका,  कई पार्षद CM की मौजूदगी में AAP में हुए शामिल

पंजाबः कांग्रेस और अकाली दल को बड़ा झटका,  कई पार्षद CM की मौजूदगी में AAP में हुए शामिल

बठिंडाः लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के नेताओं का पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों में जाने का सिलसिल लगातार जारी है। वहीं आज कांग्रेस और अकाली दल को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के कई पार्षद सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में आप पार्टी में शामिल हो गए। नेताओं को मुख्यमंत्री भगवंत मान और गुरुमीत सिंह खुडि़या के नेतृत्व में पार्टी में शामिल किया है। इस दौरान शहरी विधायक जगरूप सिंह गिल भी मौजूद थे।

इस बारे में आप पार्टी ने कहा कि बठिंडा लोकसभा क्षेत्र में आप का परिवार मजबूत हुआ है। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के कई पार्षद, जिला इकाइयों के पदाधिकारी और कई नेता सीएम आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। सीएम मान ने पार्टी में शामिल होने पर सभी का स्वागत किया। शुक्रवार को बठिंडा में शिअद व कांग्रेस से जुड़े चार पार्षदों को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। इसमें अकाली दल से संबंधित तीन पार्षदों को उनकी मूल विचारिक पार्टी ने कुछ माह पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर निष्कासित कर दिया था, जबकि कांग्रेस पक्ष के पार्षद ने भी पार्टी छोड़ दी थी।

वहीं बठिंडा नगर निगम में आप पार्षदों की संख्या बढ़कर 5 होगी, जबकि पहले विधायक गिल का भांजा और वार्ड नंबर दो से सुखदीप सिंह ढिल्लों आप के केवल एक ही पार्षद थे।  आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले पार्षदों में वार्ड नंबर 8 से हरपाल सिंह ढिल्लों, वार्ड नंबर 1 से अमनदीप कौर व उसके पति रणदीप सिंह, वार्ड नंबर तीन से कांग्रेसी पार्षद बलजीत कौर व उसके पूर्व पार्षद पति राजिंदर सिंह सिद्धू के अलावा वार्ड नंबर 13 से शिअद पार्षद गुरदेव कौर व उनका बेटे व पूर्व पार्षद हरजिंदर सिंह छिंदा शामिल हुए है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में सक्रिय पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज श्री आनंदपुर साहिब और अमृतसर संसदीय क्षेत्र पहुंचे है। जहां उन्होंने आनंदपुर लोकसभा क्षेत्र के विधायकों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। आम आदमी पार्टी द्वारा आनंदपुर साहिब सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा के बाद आज आनंदपुर साहिब के सभी लोकसभा क्षेत्रों के विधायकों और विधानसभा प्रभारियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री से मुलाकात की।