पंजाब : गाड़ी में पेट्रोल भरवाकर भागा चालक, पिस्टल व कारतूस सहित गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब : गाड़ी में पेट्रोल भरवाकर भागा चालक, पिस्टल व कारतूस सहित गिरफ्तार, देखें वीडियो

श्री कीरतपुर साहिब : पंजाब के रोपड़ जिले के भरतगढ़ में पेट्रोल पंप से बिना भुगतान पेट्रोल भरवाकर स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया। आरोपी ने कहा था कि चाचा विधायक हैं। आरोपी की पहचान दिव्यांश सिंह के तौर पर हुई है।   थाना कीरतपुर साहिब प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि भरतगढ़ के चौकी प्रभारी रणजीत सिंह के पास पायोनीर सर्विस स्टेशन/पेट्रोल के मैनेजर मनीष कुमार मैनेजर ने शिकायत दी है कि तिथि 22 सितंबर की सुबह एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी उनके पंप पर तेल डलवाने रुकी। गाड़ी पर विधायक का स्टिकर लगा था और गाड़ी के शीशे काले थे।

चालक ने अपनी गाड़ी में तेल डलवाया और बिना भुगतान के वहां से भाग गया।उसे रोकने की कोशिश की गई लेकिन हाथ नहीं आया। 25 सितंबर को धारा 379, 406 के तहत थाना कीरतपुर साहिब में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने उक्त गाड़ी काबू कर आरोपी चालक दिव्यांश सिंह को पकड़ लिया है। आरोपी गांव छोटी हराइया पोस्ट भवरनाथ जिला आजमगढ़ (यूपी) का रहने वाला है। हालांकि उसे ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया। जहां से एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है। कीरतपुर साहिब थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नौजवान का ताल्लुक अच्छे घर से है। फिलहाल वह नोएडा में रहता है और हिमाचल प्रदेश से घूमकर वापस घर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से एक पिस्टल, मैगजीन और 4 कारतूस मिले हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा भी जोड़ दी है।