पंजाब : छप्पड़ में मिला नवजात का शव

पंजाब : छप्पड़ में मिला नवजात का शव

कपूरथला : सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी के गांव सराय जट्टा के तालाब में एक नवजात शिशु का शव मिला है। शव मिलने की सूचना के बाद सुलतानपुर लोधी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिशु के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि SHO हरगुरदेव सिंह ने करते हुए बताया कि कन्या भ्रूण को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवग्रह में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है। वहीं दूसरी तरफ टिब्बा अस्पताल के SMO डॉ. मोहन प्रीत ने बताया कि उन्होंने मेडिकल टीमों को आसपास के क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के डाटा एकत्र करने और वेरिफाई करने के आदेश दे दिए हैं।

जानकारी अनुसार सुल्तानपुर लोधी के गांव सराय जट्टा के छप्पड़ (तालाब) में एक नवजात का शव मिलने की बात सामने आई है। स्थानीय लोग एक धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जा रहे थे उन्होंने छप्पड़ में एक भ्रूण को तैरते देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पहले लोगों को लगा कि यह कोई गुड़िया है, लेकिन करीब से देखने पर मालूम हुआ कि भ्रूण है।

थाना सुल्तानपुर लोधी के SHO हरगुरदेव सिंह ने बताया कि गांव सराय जट्टा में शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर सुलतानपुर लोधी सिविल अस्पताल के शवग्रह में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया गया है। तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।