महाविद्यालय, बंगाणा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस  मनाया 

महाविद्यालय, बंगाणा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस  मनाया 

ऊना/सुशील पंडित:अटल बिहारी बाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा द्वारा  विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी थीम के तहत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 बड़े हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता  कॉलेज के उपप्राचार्य प्रोफेसर रेखा शर्मा ने की। इस राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर  भाषण और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण   प्रतियोगिता  में प्रथम स्थान अनुराग ने , दूसरा स्थान  निखिल ने और तीसरा स्थान दीक्षा ने प्राप्त किया।

और इसी तरह पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रथम स्थान मधु बाला ने , दूसरा स्थान प्रिया धीमान ने और तीसरा स्थान हेम पुष्पा ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर किरण कुमारी, डॉ. रीना और प्रोफ़ेसर मुकेश ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारतीय भौतिकशास्त्री सर चंद्रशेखर वेंकट रमन  द्वारा “रमन प्रभाव” की खोज के स्मरण में मनाया जाता है।

यह अवसर हमारे वैज्ञानिक समुदाय के योगदानों की सराहना करने और देश के विकास में उनके योगदान के विषय में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए भी एक मंच के रूप में कार्य करता है। इस अवसर पर  कॉलेज के उपप्राचार्य प्रोफेसर रेखा शर्मा, प्रोफेसर अनु लखनपाल, प्रोफेसर शशि कंवर , प्रोफ़ेसर किरण कुमारी, डॉ. रीना,प्रोफेसर सिकंदर नेगी, निकिता गुप्ता, बीसीए डिपार्टमेंट के, रंजना, राजेंद्र सिंह, कामनी,  रेणुका, एनएसएस कैप्टन विशाल सोनी, सपना ,एनएसएस हैड बॉय तीक्ष्ण और एनएसएस हैड गर्ल सबिता और आदि मौजूद रहे।