चिंतपूर्णी में Kartar Bus और आर्मी ट्रक की टक्कर, कई घायल

चिंतपूर्णी में Kartar Bus और आर्मी ट्रक की टक्कर, कई घायल

ऊना/सुशील पंडित : चिंतपूर्णी में शुक्रवार सुबह प्राइवेट बस और आर्मी के ट्रक में टक्कर होने का मामला सामने आया है।  गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे में आर्मी ट्रक के ड्राइवर समेत बस में बैठे कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं।  जानकारी के मुताबिक प्राइवेट बस (पंजाब करतार बस सर्विस) जालंधर से चिंतपूर्णी आ रही थी। वहीं आर्मी का ट्रक धर्मशाला की ओर से चंडीगढ़ जा रहा था। इसी दौरान राष्ट्रीय मार्ग मुबारकपुर व मुंबई के बीच दोनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में 7 लोग घायल बताए जा रहे है। जिनमें दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आर्मी वालों का कहना है कि बस चालक ओवरटेक कर रहा था। जिसे बचाने के चलते आर्मी का ट्रक बिजली के पोल से जा टकराया। बिजली का पोल टूटकर नीचे गिर गया। वहीं हादसे में दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल तीन से चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को चिंतपूर्णी सिविल हॉस्पिटल में फर्स्ट एड के लिए ले जाया गया है।

वहीं दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा 11 बजे के करीब हुआ। आर्मी का ट्रक धर्मशाला की तरफ से आ रहा था। बस जालंधर से माता चिंतपूर्णी के दरबार में आ रही थी। हादसे के बाद बस के साइड के शीशे टूट गए और उस तरफ बैठे हुए लोगों को चोटें आई है। के बाद बस के साइड के शीशे टूट गए और उस तरफ बैठे हुए लोगों को चोटें आई। इसके अलावा दुर्घटना में सड़क किनारे खड़ा बिजली का पोल भी टूट गया।

चिंतपूर्णी पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। सब इंस्पेक्टर रमेश शर्मा ने बताया की चिंतपूर्णी पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिली तो टीम मौके पर तत्काल पहुंच गई थी। बस ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर के बयान पुलिस द्वारा दर्ज किए गए और मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।