जालंधरः स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की पुलिस ने इस गैंग 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद 

जालंधरः स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की पुलिस ने इस गैंग 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद 
जालंधरः स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की पुलिस ने इस गैंग 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार

जालंधर/वरुणः पंजाब सरकार द्वारा क्राइम के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत जालंधर पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिहं संधू के दिशा निर्देशों पर स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम ने प्रीत फगवाड़ा गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने प्रीत फगवाड़ा गैंग से संबंधित हथियारों की तस्करी करने वाले इन आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये है।

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी इंवैस्टिगेटर जसकिरण जीत सिंह तेजा के नेतृत्व में भगत सिंह कालोनी के वाई प्वाइंट पर नाकाबंदी की हुई थी। गुप्त सूचना के आधार पर चैकिंग कर तीनों को नाके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान सेठ लाल उर्फ सेठी, राज पाल उर्फ पाली, राजेश कुमार उर्फ राजा के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों से बरामद किए 12 हथियार कब्जे में ले लिए है।