जालंधरः किसानों ने थाने के बाहर धरना, किया रोड जाम, देखें वीडियो 

जालंधरः किसानों ने थाने के बाहर धरना, किया रोड जाम, देखें वीडियो 

जालंधर, ENS: किसानों द्वारा एक तरफ तो पूरे देश भर में लखीमपुरी मामले को लेकर भाजपा के कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंक प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अब नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई ना किए जाने को लेकर किसानों द्वारा थाने के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान किसानों ने सड़क जाम दी है। किसानों का कहना है कि नशे के खिलाफ ठीकरी पहरा दे रहे ग्रामीणों पर तस्करों द्वारा की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।

जिसके विरोध में गुस्साए लोगों ने शाहकोट थाने के बाहर धरना लगा दिया। लोगों का कहना है कि पुलिस को गोलियां चलाने वाले हमलावरों के बारे में बताया भी गया था, लेकिन फिर भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। अभी तक सिर्फ नशा बेचने वाले बाप-बेटे को ही गिरफ्तार किया गया है। पिछले दिनों गांव के लोगों की एक मीटिंग हुई थी जिसमें उन्होंने शाहकोट पुलिस को 2 अक्टूबर तक गोलियां चलाने वाले नशा तस्करों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया था। लोगों ने कहा था कि यदि 2 अक्टूबर तक आरोपी नहीं पकड़े गए तो 3 अक्टूबर को वह थाने का घेराव करेंगे और पक्का मोर्चा लगाकर बैठ जाएंगे।

अपने अल्टीमेटम के अनुसार उन्होंने थाने के बाहर धरना लगाया है। लोगों ने थाने के बाहर सड़क पर टैंट लगा दिया और सड़क पर दरिया बिछाकर बैठ गए हैं। लोगों के धरने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई है। लोगों का कहना है कि बार-बार पुलिस दिलासे दे रही है लेकिन आरोपियों को नहीं पकड़ा जा रहा। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पुलिस आरोपियों को पकड़ कर उन्हें दिखाएं, तभी वह धरना हटाएंगे।