जालंधर: निगम ने Nik Bakers, StarBucks और Kalyan Jewellers सहित 21 बिल्डिंगों के काटे चालान, जानें मामला

जालंधर: निगम ने Nik Bakers, StarBucks और Kalyan Jewellers सहित 21 बिल्डिंगों के काटे चालान, जानें मामला
जालंधर: निगम ने Nik Bakers, StarBucks और Kalyan Jewellers सहित 21 बिल्डिंगों के काटे चालान

जालंधर/वरुणः महानगर में निगम प्रशासन एक बार फिर से एक्शन के मूड में दिखाई दे रहा है। वहीं आज निगम कमिश्नर दविंदर सिंह के आदेशों पर तहबाजारी विभाग ने मॉडल टाऊन मार्कीट पर पार्किंग को लेकर अभियान चलाया। जिसके तहत तहबाजारी विभाग ने निक बेकर्स, स्टारबक्स, कल्याण ज्यूलर्ज, स्पोर्ट्स किंग जैसी 21 बिल्डिंगों के चालान काटे गए।

तहबाजारी विभाग के सुपरिंटैंडैंट मंदीप सिंह ने बताया कि यह कार्वाई कमिश्नर दविंदर सिंह के आदेशों पर की गई है। मंदीप ने बताया कि इन लोगों ने अपनी इमारत के आगे अवैध कब्जे किए हुए थे। इससे पहले सभी दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई है। लेकिन इन सबके बावजूद इन लोगों की दुकानों के आगे कब्जे करने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। मंदीप ने बताया कि इनमें से ज्यादातर दुकानदारों ने अपनी बिल्डिंगों के नक्शा पास करवाते समय कुछ जगह पार्किंग के लिए छोड़ी थी लेकिन अब इन्होंने वहां पर गार्डर लगाकर या थड़े बनाकर कब्जा कर लिया गया है।

यह दुकानदार अब उस जगह पर पार्किंग करवाने की बजाय सड़क पर ही वाहन पार्क करवा रहे थे, जिससे आम जनता को ट्रैफिक की समस्या आ रही थी। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जा करने वाले इन 21 बिल्डिंगों के चालान काटे गए है। इन सभी दुकानदारों को चालान के भुगतान का अगले सप्ताह मंगलवार तक का समय दे दिया गया है। अगर यह दुकान मालिक मंगलवार तक निगम कमिश्नर के ऑफिस जाकर चालान का भुगतान नहीं करते तो इन चालानों को अदालत में भेज दिया जाएगा।