जालंधरः दुग्गल बेकरी में पैसे के लेन देन को लेकर दो पक्षों में झड़प, जमकर चले लात-घूंसे, देखें CCTV

जालंधरः दुग्गल बेकरी में पैसे के लेन देन को लेकर दो पक्षों में झड़प, जमकर चले लात-घूंसे, देखें CCTV

जालंधर, वरुण/हर्ष: थाना रामामंडी के अंतर्गत आते अजित नगर मे बीते दिन दो पक्षों मे जमकर लड़ाई हुई। दोनों पक्षों में झगड़ा पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इस मारपीट में बेकरी के मालिक को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल पीड़ित दुकानदार ने थाना रामामंडी में शिकायत दर्ज करवा दी। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार संजीव कुमार ने बताया कि उसने किराए के रूप में 98 हजार रुपए लेने थे, लेकिन दूसरी पार्टी पैसे नहीं दे रही थी।

जब उन्होंने पैसों की डिमांड की तो उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी। दुकानदार संजीव कुमार ने बताया कि पूजा की लड़की उनके पास नौकरी करती थी। नौकरी के दौरान ही उसका मन था कि जो बेकरी किसी और को ठेके पर दी गई है वह उसे दे दी जाए। जिस व्यक्ति के साथ पहले 1 साल का एग्रीमेंट था, वह छोड़ कर चला गया था। उन्होंने अपनी दुकान पूजा को दे दी। तय हुआ था कि अगर दो तीन महीने में काम अच्छा चल गया, तो हम एग्रीमेंट कर लेंगे। यह लोग मेरे से सामान लेते रहते थे, पहले महीने तो पेमेंट अच्छे से कर दी, लेकिन बाद में कहने लगे कि अभी कंपनी को पैसे दिए हैं, तो रुक कर देंगे। ऐसा करते-करते उनकी तरफ मेरे 98 हजार रुपए हो गए।

कल दुकान के पास से गुजर रहा था तो कहा कि अपने माता-पिता से बात करा दो। इस पर कुछ देर बाद उसके माता पिता कुछ लोगों को अपने साथ लेकर आए और हमला कर दिया। साथ में आई पत्नी पर भी उन्होंने हमला किया गया। हम लोग बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागे। वहीं, इस बारे में थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने कहा कि दो पार्टियों का पैसों के लेनदेन का मामला है। पैसे न मिलने को लेकर दोनों पार्टी आपस में लड़ पड़ी। फिलहाल दोनों को वेरिफाई किया जा रहा है। जांच के बाद जो भी फैक्ट सामने आएंगे, उनके अनुसार बनती कार्रवाई की जाएगी।