जालंधरः फिर विवादों में आया अकुंर अस्पताल, परिवारिक सदस्यों ने सड़क जाम करके की नारेबाजी, देखें वीडियो

जालंधरः फिर विवादों में आया अकुंर अस्पताल, परिवारिक सदस्यों ने सड़क जाम करके की नारेबाजी, देखें वीडियो

जालंधर/हर्षः महानगर के रविदास चौक के समीप अंकुर अस्पताल में आज सुबह हंगामा हो गया। हंगामे के दौरान अली मोहल्ला निवासी सन्नी कल्याण ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए है। सन्नी का कहना है कि उसके बेटे को बुखार था। जिसके चलते वह अपने बच्चे का उपचार करवाने के लिए अंकुर अस्पताल में लेकर आया था। जहां अस्पताल के स्टाफ ने बच्चे के ब्लड सैंपल लेने के बाद पैसे जमा करवाने के लिए कहा। इस दौरान सन्नी का कहना है कि उसने स्टाफ से कहा कि वह पैसे जमा करवा देता है। आप बच्चे का ट्रीटमेंट जारी रखें।

सन्नी का आरोप है कि अगर वह अस्पताल में पैसे जमा नहीं करवाते तो क्या बच्चे का ट्रीटमेंट रोक दिया जाएगा। सन्नी का आरोप है कि अस्पताल के सदस्यों ने उसे कहा कि अगर वह ब्लड सैंपल के 600 रुपए जमा नहीं करवाएंगे तो ब्लड सैंपल दोबारा से उन्हें लेने पड़ेगा। जबकि सन्नी का कहना है कि वह पहले भी अस्पताल में अपने बेटे का ईलाज करवाता रहा है और उसकी पॉलिसी चलती है। जिसके तहत वह क्लेम भी लेता रहा है। इसी बात का जिक्र सन्नी ने अस्पताल के सदस्यों से भी किया, लेकिन जब वह नहीं माने तो गुस्से में आए सन्नी और उसके परिवारिक सदस्यों ने बाहर सड़क पर खड़े होकर अस्पताल के खिलाफ नारेबाजी की और हंगामें के दौरान सड़क पर यातायात जाम हो गया।

वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत करवाया। जिसके बाद अस्पताल के कर्मियों और पीड़ित परिवार के साथ बातचीत के बाद दोबारा से ट्रीटमेंट शुरू करवा दिया गया। बता दें कि अकुंर अस्पताल पर पहले भी कई बार आरोप लग चुके है। जिसके चलते कई बार अंकुर अस्पताल के बाहर लोगों द्वारा हंगामा किया जा चुका है। आज सुबह एक बार फिर से अकुंर अस्पताल विवादों में आ गया है।