भारतीय क्रिकेटर Yuzvendra Chahal ले सकते है संन्यास!

भारतीय क्रिकेटर Yuzvendra Chahal ले सकते है संन्यास!

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है, लेकिन कुछ सीनियर्स को नजरअंदाज कर दिया है। जिन सीनियर खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने नजरअंदाज किया है उनमें युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार सहित अन्य खिलाड़ी हैं। देखा जाए तो इन खिलाड़ियों को अभी चल रहे एशिया कप प्रतियोगिता में भी टीम में शामिल नहीं किया गया था। ऐसे में अब खबर आ रही है कि युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने संन्यास का मन बना लिया है।

अजीत अगकर ने विश्वकप 2023 के लिए युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को बतौर लेग स्पिनर टीम में शामिल किया है। हालांकि कुलदीप यादव ने पिछले कुछ समय में वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और इसलिए उन्हें बार-बार भारतीय स्क्वॉड में जगह मिल रही है। कुलदीप की मौजूदगी में युज़वेंद्र चहल को टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल हो सकता है। इन सब प्रस्थितियों को देखते हुए युज़वेंद्र चहल संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

हालांकि युज़वेंद्र चहल ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार खेल दिखाते हुए 14 मैच में 21 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था। इस दौरान उन्होंने किफायती गेंदबाज़ीं करते हुए राजस्थान के लिए अहम भूमिका निभाई थी। वहीं कुलदीप यादव की बात करें तो उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। कुलदीप ने 10 मैच मैच में 14 विकेट हासिल किया था।

युज़वेंद्र चहल के करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 72 मैच में 121 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है। जबकि कुलदीप यादव ने 84 वनडे मैच खेलते हुए 141 विकेट हासिल किया है। वहीं टी-20 में चहल ने 80 मैच में 96 विकेट, जबकि कुलदीप ने 32 टी-20 मैच में 52 विकेट चटकाएं हैं। कुलीदीप यादव का वनडे में शानदार आंकड़ा रहा है और शायद इसलिए उन्हें एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है।