अच्छी खबर: अब वेरका का पनीर खरीदने पर मुफ्त मिलेगा यह सामान!

अच्छी खबर: अब वेरका का पनीर खरीदने पर मुफ्त मिलेगा यह सामान!

लुधियानाः पंजाब में मिल्कफेड ने वेरका के दुग्ध उत्पादों के लिए नई मंडीकरण स्कीमों का एलान किया है। अब वेरका का 200 ग्राम पनीर का पैकेट खरीदने पर ग्राहक को 125 ग्राम दही मुफ्त मिलेगा। वेरका मिल्क प्लांट लुधियाना के जनरल मैनेजर डॉ. सुरजीत सिंह भदौड़ ने बताया कि वेरका के साथ जुड़े उपभोक्ताओं के दूध उत्पादों पर खर्चे को मुख्य रखते हुए वेरका ने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि वेरका मिल्क प्लांट का मुख्य मकसद दूध उत्पादकों की खुशहाली के साथ-साथ ग्राहक को वाजिब मूल्य पर दूध और दूध के उत्पाद उपलब्ध करवाना है। 

उन्होंने कहा कि वेरका मिल्क प्लांट लुधियाना इस समय दही, लस्सी, मक्खन, खीर के अलावा 2.50 लाख लीटर प्रतिदिन पैकेट दूध का अपने संबंधित इलाकों में विपरण कर रहा है। जीएम डॉ. सुरजीत सिंह ने बताया कि वेरका दूध विक्रेताओं को उत्साहित करने के उद्देश्य से दूध की बिक्री पर भी एक स्कीम शुरू करेगा। इसके तहत पांच प्रतिशत से 10 प्रतिशत की बिक्री पर 10-15 प्रतिशत व 15-20 प्रतिशत और इससे ज्यादा दूध की बिक्री पर विक्रेताओं को इंसेंटिव दिया जाएगा। वेरका के दूध की शाम की बिक्री पर ट्रे के पीछे पांच रुपये का इंसेंटिव भी दिया जाएगा। यह फैसला दुकानों पर शाम को दूध की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। यह स्कीम दो फरवरी से 31 मार्च तक लागू रहेगी।