इस इलाके में हुई गैंगवार, बदमाशों में चली ताबड़तोड़ गोलियां

इस इलाके में हुई गैंगवार, बदमाशों में चली ताबड़तोड़ गोलियां

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में रविवार को दिवाली के दिन गैंगवार हुई। अनिल छिप्पी और छाजू गैंग के बीच हुई इस गैंगवार में एक युवक की मौत हो गई। छाजू गैंग के बदमाशों ने कारोर गांव में 3 युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इसमें 2 युवकों ने तो भागकर जान बचा ली, लेकिन बदमाशों ने तीसरे युवक का पीछा करते हुए गोलियों से भूनकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मरने वाले की पहचान मोहित (27) के रूप में हुई। मोहित इन दिनों जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था। मोहित का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।

छाजू गैंग और अनिल छिप्पी गैंग के बीच लंबे समय से रंजिश चलती आ रही है। रविवार की घटना में मारा गया मोहित अनिल छिप्पी गैंग से जुड़ा था। त्योहार पर दिनदहाड़े गोलियां चलने की सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस के आला अधिकारी तुरंत कारोर गांव पहुंच गए। गांव के जिस एरिया में यह घटना हुई, वहां की गलियां काफी पतली हैं। पुलिस को घटनास्थल से तकरीबन एक दर्जन गोलियों के खोल बरामद हुए। पुलिस इन्वेस्टिगेशन के दौरान पता चला कि मोहित को कई बार धमकियां मिल चुकी थी। उस पर पहले भी इसी तरह हमला करने की कोशिश की गई थी।

कारोर गांव में रहने वाले नीरज और विकास उर्फ बग्गा ने बताया कि रविवार को वह गांव में अपने चाचा मोहित के साथ थे। उसी समय तकरीबन 8 युवक वहां पहुंचे। ये युवक हथियारबंद थे और मोहित के सामने पहुंचते ही उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोलियां चलते ही वहां मौजूदा दो लोग भाग खड़े हुए। मोहित ने भी भागना चाहा मगर बदमाश उसका पीछा करते हुए गोलियां मारते चले गए। नीरज ने बताया कि गोलियां लगने के बाद जब मोहित गली में गिर गया तो सभी युवक वहां से चले गए। हालांकि कुछ देर बाद ही वो वापस लौटे और यह चेक करने लगे कि मोहित मर गया है या जिंदा है। जब उन्हें तसल्ली हो गई कि मोहित मर चुका है तो सभी युवक अपने हथियार लहराते हुए वहां से निकल गए।

रोहतक के DSP राकेश कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर को कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि कारोर गांव में रहने वाले मोहित नामक शख्स की कुछ लोगों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत गांव पहुंची। पुलिस की प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन के अनुसार, इस घटना में बदमाशों ने 18 से 20 राउंड फायर किए। बचने के लिए गली में भाग रहे मोहित को करीब 12 गोलियां लगी। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गली में कई जगह गोलियों के खाली खोल बिखरे हुए मिले। पुलिस ने इन्हें फॉरेसिंक जांच के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार, यह हत्या अनिल छिप्पी और छाजू गैंग के बीच चल रही रंजिश का नतीजा है। मारे गए मोहित के खिलाफ पहले से केस दर्ज है। घटना के बाद गांव में पुलिस की एक टीम तैनात कर दी गई है।