विदेश से भारत लौटे पूर्व सीएम चन्नी, इस मामले में विजीलेंस कर सकती है पूछताछ

विदेश से भारत लौटे पूर्व सीएम चन्नी, इस मामले में विजीलेंस कर सकती है पूछताछ

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अमेरिका और कनाडा के अपने दौरे से भारत लौट आए हैं। चन्नी 15 दिसंबर को भारत आ गए थे। विजीलेंस ब्यूरो चन्नी के भारत लौटने का इंतजार कर रहा थी। क्योंकि अवैध खनन मामले में उससे पूछताछ की जा सकती है।

वहीं चन्नी ने वापिस आते ही गांधी परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ जेपी खैरा भी मौजूद रहे। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा से मुलाकात की। आशंका जताई जा रही है कि उन्हें पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी विदेश अपना इलाज करवाने गए हुए थे।

मान सरकार द्वारा चन्नी के कार्यकाल के दौरान पास की गई कई फाइलों को रोका गया है। विभिन्न प्रकार के मामले अधर में हैं। चन्नी के लौटने के बाद अब मौजूदा मान सरकार उनसे इन सभी मामलों के संबंध में जवाब मांग सकती है। साथ ही चन्नी के कार्यकाल में जिन किन्हीं योजनाओं को हरी झंडी मिली और आमजन की मांग को पूरा किया गया, उनके संदर्भ में भी पूछताछ की जा सकती है।